नई दिल्ली: उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के मर्डर केस (Kanhaiyalal Murder Case) में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद रजा के रूप में हुई है और उसे प्रतापगढ़ के पारसोला से गिरफ्तार किया गया। एनआईए और एटीएस ने बुधवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार किया।
दरअसल, जांच टीम 2 दिन से पारसोला में ठहरी हुई थीं। अब टीम रजा को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है। कहा जा रहा है कि, रजा संगठन टीएलपी का सदस्य है। यह कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के संपर्क में था। दोनों की पहचान करीब दस साल से थी।
गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में 28 जून को दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से गला काटकर कर हत्या का दी थी, जिसके बाद पूरी घटना की जांच NIA को सौंपी गई थी। मामला नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सामने आया था।