विदेश

Russia Ukraine War: G20 में अपमान के बाद पुतिन ने पूरे यूक्रेन में दागीं 100 मिसाइलें

नई दिल्लीः रूस (Russia) ने आज लगभग 100 मिसाइलों के साथ यूक्रेन (Ukraine) पर ‘देशव्यापी’ बमबारी शुरू कर दी है।

कीव में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। जबकि रिहायशी इमारतों के इस हमले में चपेट में आने की खबर है।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)