नई दिल्ली: आलिया भट्ट और बिपाशा बासु के बाद अब बिग बॉस सीजन 7 विनर गौहर खान जल्द की माँ बनने वाली है। अपना इंस्टा हैंडल पर गौहर ने खुद इस बात की जानकारी दी और ये गुड न्यूज़ सबसे पहले अपने फैंस के साथ शेयर भी की अब यूज़र्स एक्ट्रेस को बधाइयाँ भी दे रहे है, साथ ही किश्वर मर्चेंट, कृति खरबंदा, युविका चौधरी जैसे कई सितारों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
गौहर ने पोस्ट शेयर कर लिखा,”बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम। आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है। ♥️ मा शा अल्लाह! @pixiedustdesign हमारी शादी से लेकर इस खूबसूरत नए सफर तक हम पर अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं।”
बता दें ,गौहर खान और जैद दरबार ने 25 दिसंबर 2020 को शादी की थी। दोनों की उम्र की काफी साल का अंतर है ,जिसके लिए उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पढ़ा था।