राज्य

Reels Horror: रील्स बनवाने के चक्कर में युवती की पहाड़ से गिरकर मौत

Reels Horror: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक दुखद हादसे में एक युवती की जान चली गई। मामला औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन का है, जहां रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई। महिला की पहचान 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है।

खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया है। श्वेता सोमवार (17 जून) की दोपहर करीब 2 बजे अपने 25 साल के दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी।

वह सुलीभंजन में दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर डाइविंग सीखते हुए रील्स बना रही थी। इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय यह हादसा हुआ।

घटना उस समय की है जब वह कार चला रही थी और उसका दोस्त सूरज कार के बाहर से वीडियो शूट कर रहा था। तब खाई और कार के बीच महज 50 मीटर की दूरी थी। वीडियो बनाने के चक्कर में, युवती ने गलती से बैक गियर में एक्सलेटर दबा दिया। इससे कार पीछे की ओर तेजी से बढ़ी और क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। राहतकर्मियों को घटनास्थल तक पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लग गया।