बिहार

अपराधी मस्त, पुलिस पस्तः पटना में तेल व्यवसायी से दिनदहाडे 50 लाख की लूट

पटनाः राजधानी में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे सरसो तेल व्यापारी से हथियार के बल पर लगभग 50 लाख कैश लूट लिया। घटना को अंजाम […]

पटनाः राजधानी में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। ताजा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से जा रहे सरसो तेल व्यापारी से हथियार के बल पर लगभग 50 लाख कैश लूट लिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार तेल व्यवसायी मनोज कुमार पंजाब नेशनल बैंक में कैश जमा करने जा रहा था। उसी वक्त अपराधियो ने दिनदहाडे लूट की इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके के लोगो में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने सूचना पाते ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने और मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस का खोखा भी बरामद किया है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के वरिय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि राजधानी सहित पूरे बिहार में कानून व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पुलिस वाले सड़कों पर वाहनों से वसूली में व्यस्त रहते हैं और लुटेरे आराम से घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। जिस जगह लूट की वारदात हुई वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर पुलिस का चेक पोस्ट और बाईपास यातायात थाना स्थित है।

Comment here