मोकामा (पटना): पटना जिला अंतर्गत मोकामा प्रखंड के सकरवार टोला स्थित महादेव स्थान गंगा नदी में नहाने गए 6 बच्चे डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से 5 बच्चों को बचा लिया गया है। 1 बच्चा जो फैशन वर्ल्ड के मालिक गोपाल सिंह का पुत्र सूरज कुमार बताया जा रहा है, जो अभी तक लापता है।
मोकामा पुलिस गोताखोर और अन्य ग्रामीण बच्चे की छानबीन में लगे हुए हैं। गोपाल सिंह का ही दूसरा पुत्र हर्ष कुमार, रामदेव नामक बालक तथा 1 अन्य की हालत चिंताजनक है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से सूरज के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां एवं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।