पटनाः राजधानी के बुद्धा थाना अंतर्गत बाबू नगर निवासी विवेक कुमार को आज कुछ हमलावरों ने घेराबंदी कर गोली मार दी, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक विवेक कुमार और सौरव कुमार क्रिकेट खेल के दौरान आपस में विवाद और मारपीट हो गई। इस घटना से खार खाए सौरभ ने अपने माता-पिता को यह बात बताई।
उधर, विवेक ने अपने माता-पिता को ये बात बताई तो उन्हें भय हो गया कि कहीं हमारे पुत्र की हत्या ना हो जाए। उन्होंने अपने पुत्र को समझाया कि सौरव से न उलझे, लेकिन सौरव ने अपने साथियों के साथ मिलकर विवेक को गोली मार दी। पुलिस ने सौरव उसकी मां और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, सौरव का पिता फरार है। लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.