बिहार

गंगा का संरक्षण एवम आजादी का अमृत महोत्सव

पटनाः गंगा संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन काफी व्यापक स्तर पर किया गया। यह कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र पटना और जिला गंगा समिति के तत्वावधान में किया गया। इस परिपेक्ष्य में जिला स्तर पर साइंस कालेज, पटना से एन आई टी, पटना तक वृहत रैली निकाली गई। साथ […]

पटनाः गंगा संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन काफी व्यापक स्तर पर किया गया। यह कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र पटना और जिला गंगा समिति के तत्वावधान में किया गया। इस परिपेक्ष्य में जिला स्तर पर साइंस कालेज, पटना से एन आई टी, पटना तक वृहत रैली निकाली गई। साथ ही एन आई टी घाट से गांधी घाट तक पदयात्रा करते हुए मां गंगा को अविरल, निर्मल एवं संरक्षित करने का संदेश दिया गया। इसी परिपेक्ष्य में गांधी घाट पर मां गंगा की निर्मलता के लिए व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें दीपेन्द्र मणी ‐जिला परियोजना पदाधिकारी‐ नमामि गंगे, पटना, स्नेहिल सुमन- जिला सलाहकार, श्याम नारायण साह-जिला सलाहकार, मनीष कुमार- जिला सलाहकार, जिला गंगा समिति, पटना, पवन कुमार सौरभ, राज्य परियोजना सहायक, बिहार (पटना) के साथ साथ गंगादूत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं आम जनों ने व्यापक स्तर पर भाग लिया। 

इसके उपरांत एन आई टी घाट पटना पर मां गंगा को गंदगी,प्रदूषण से आजादी दिलाने के शपथ दिलाई गई जिसमें आम जनो ने व्यापक स्तर पर भाग लिया। इस अवसर पर जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे), पटना दीपेन्द्र मणी ने कहा कि आज आजादी के इस अमृत महोत्सव का सार्थक अर्थ दृष्टायमान तब होगा जब हमारी पतित पावनी मां गंगा प्रदूषण, गंदगी, कल कारखानो के मलवो से आजाद होगी और हमारी अमृतमयी मां गंगा अपनी निर्मलता व अविरलता के साथ कल-कल करती हुई पुनः बहेंगी। मौजूदा सरकार ने व्यापक पहल करते हुए, फिल्टराइजेशन के साथ-साथ, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की व्यवस्था करते हुए वृहत स्तर पर कार्यों को अमलीजामा पहना रही है। साथ ही जनजागरूकता की महत्ता समझते हुए व आम जनो को जागरूक करते हुए मां गंगा की अविरलता व निर्मलता हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करने मेें सतत प्रयासरत हैं। 

साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूकता के साथ सतत जन भागीदारी से ही मां गंगा प्रदूषण से आजाद होकर स्वच्छ हो सकती है। इसके उपरांत विधिवत गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें  राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि प्रकाश समेत सभी पदाधिकारी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, गंगा दूत एवं आम जनो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Comment here