बिहार

Bihar News: सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नेपाली शराब जब्त की

जब्त की गई शराब की बोतलों, मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु मधवापुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

जयनगर: 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की जा रही लगातार कार्यवाही में 20/04/2024 को जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी बिहारी के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सफलता मिली।

इलाके में हो रही तस्करी के क्रम को रोकने के लिए चौकी प्रभारी बिहारी सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार की अगुवाई में अन्य जवानों के साथ विशेष गस्त के दौरान के दौरान अचानक से की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 293/01 से लगभग 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ मोटरसाइकिल पर नेपाल से भारत लाई जा रही थी।

नेपाली शराब शराब सौफीं (300ml) की- 77 बोतलों के साथ एक तस्कर राहुल कुमार कामत (उम्र 27) सुपुत्र राम सोग्रत कामत , गांव-जगत बेनीपट्टी, पुलिस स्टेशन बेनीपट्टी, जिला मधुबनी (बिहार) को बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

जब्त की गई शराब की बोतलों, मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु मधवापुर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है।

गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।