बिहार

Bihar News: बिहार का मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर यूपी पुलिस से मुठभेड़ में ढेर

बिहार का मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर निलेश राय को यूपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।

Bihar News: बिहार का मोस्ट वांटेड इनामी गैंगस्टर निलेश राय को यूपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भागने में सफल रहे। बेगूसराय के गड़हरा का रहने वाला निलेश कुमार पर बिहार सरकार ने 2 लाख 25000 का इनाम घोषित कर रखा था। निलेश राय पर बिहार के बेगूसराय, बरौनी, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती, रंगदारी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के 16 मामले दर्ज थे।

यूपी पुलिस की नोएडा एसटीएफ और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में उसे मार गिराने के बाद उसके पास से तीन पिस्टल ,19 कारतूस ,खोखा एवं मोटरसाइकिल बरामद किया है। मुठभेड़ की यह वारदात आज तड़के 3:00 बजे भोर के करीब मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुई।

उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था और एस टी एफ के ए डी जी अमिताभ यश ने बताया कि 21 फरवरी को पुलिस ने बेगूसराय के गड़हरा में निलेश की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया था। निलेश ने पुलिस ने पार्टी पर अत्याधुनिक हथियारों से गोलियों के बौछार कर भागने में सफल रहा । इस दरमियान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। बिहार एस टी एफ उसी वक्त से ही निलेश की पीछे लगी हुई थी।

बिहार एस टी एफ को यह पक्की खबर मिली कि निलेश इन दिनों यूपी के नोएडा में छुपा है और अपराधिक वारदातों को अनजाम दे रहा है ।यूपी एसटीएफ से संपर्क साधने के बाद आज तड़के नोएडा पुलिस यूपी एसटीएफ और बिहार एस टी एफ ने रतनपुरी थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चला रहे थे कि इसी दरमियान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उसे रास्ते से गुजरे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन लोगों ने पुलिस पर ही फायरिंग झोंक दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों पर गोलियों की बौछार कर दी।निलेश पुलिस की गोली से घायल हो गया उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके दो अन्य साथी घटनास्थल के पास बने घने जंगल में भाग कर छुप गए ।उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।