
पटना: राजधानी के गर्दनीबाग थाना अंतर्गत दो लुटेरों ने ऑटो चालक के रूप में गर्दनीबाग रोड नंबर 2 के निवासी इंजीनियरिंग के छात्र के साथ लूटपाट कर सोने का चैन 5 हजार नगर बैग मोबाइल और पुस्तक लूट कर फरार हो गया l
खबर मिलते हैं गर्दनीबाग पुलिस नेहा अनुमान के आधार पर अनिशाबाद स्थित लुटेरों के आवास पर छापामारी की परंतु न लुटेरे से मुलाकात हुई और ना ही सामान बरामद हो पाया l पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है

Comment here
You must be logged in to post a comment.