बिहार

बोधगया में बालिका सुधार गृह में यौन शोषण का मामला

बोधगयाः जिले में स्थित बालिका सुधार गृह में एक औरत के साथ वहां के कर्मचारियों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में इस कार्य में वहां की मैडम भी शामिल है, जो नशीली दवा खिलाकर वहां के कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म कराने […]

बोधगयाः जिले में स्थित बालिका सुधार गृह में एक औरत के साथ वहां के कर्मचारियों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में इस कार्य में वहां की मैडम भी शामिल है, जो नशीली दवा खिलाकर वहां के कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म कराने का कार्य करवाती है। सनद रहे कि मुजफ्फरपुर मे बड़े पैमाने पर यह कार्य हुआ करता था, जिसका खुलासा होते ही वहां के मठाधीश सहित कई आरोपी गिरफ्तार हुए थे।

नवादा जिला की रहने वाली इस औरत को नवादा सिविल कोर्ट ने 13 जुलाई से 11 अगस्त तक महिला सुधार गृह में रखने का दे दिया था। वहां से वापसी पर उस महिला ने अपने परिजनों से इस बाबत शिकायत की और संबंधित शिकायत नवादा सिविल कोर्ट में भी की है। इस शर्मनाक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। संस्थान के सहायक निदेशक दिवेश कुमार ने इस घटना से इनकार करते हुए बताया कि आरोप साबित होने पर दोषी को सजा मिलेगी।

Comment here