गया: पितृपक्ष (Pitru Paksha) मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के स्वागत में कोई कमी ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुट गए हैं। पिंडदानियों के लिए इस बार कुछ चीज नई होगी। तीर्थ यात्रियों को पिंड वेदियों पर पीने के लिए गंगाजल तो उपलब्ध कराया जाएगा ही इसके साथ-साथ इस बार यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को उपहार के रूप में गंगाजल भी दिया जाएगा।
इस साल यह नई व्यवस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर किया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को पैकेट में गंगाजल भेंट किया जाएगा। गंगाजल सुध वह पीने योग्य होगा। इसकी जिम्मेदारी मगध दूध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड (सुधा डेयरी) को दिया गया है। इसके लिए गया डीएम त्यागराजन एसएम ने प्रबंध निदेशक सुधा डेयरी को पत्र जारी कर पैकिंग का निर्देश दिया है।
17 से शुरू हो रहा है मेला। 15 लाखपिंड दानी आने की उम्मीद है। 17 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू होगा देश के विभिन्न राज्यों से के अलावे विदेशों से भी लाखों की संख्या में पिंडदानी गयाजी आएंगे। उनके आने-जाने और ठहरने और खाने के लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा।
इस साल 15 लाख से ज्यादा पिंडदानी आने की उम्मीद की जा रही है ।तीर्थ यात्रियों की सुविधा में किसी प्रकार की कमी ना रहे ऐसी तैयारी की जा रही है।
हर दिन एक मिलियन लीटर उपलब्ध होगा गंगाजल हर दिन 10000 तीर्थ यात्रियों पैकेट के माध्यम से निशुल्क गंगाजल दिया जाएगा।