पटनाः रोटरी क्लब कंकड़बाग द्वारा भूतनाथ रोड स्थित चंद्रशेखर पार्क में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया प्रातः काल में इस पार्क में घूमने वाले बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस शिविर में हिस्सा लिया। क्लब की अध्यक्षा डॉ. विभा रानी में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य की रक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के टिप्स दिया। उन्होंने बताया कि महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होती हैं और अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करती हैं, उन्हें पौष्टिक भोजन की नितांत आवश्यकता होती है। विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए उन्होंने उचित भोजन एवं पौष्टिक खानपान की जरूरत है। रोटरी क्लब के सचिव राज किशोर सिंह ने कार्यक्रम की व्यवस्था का देखरेख किया, जबकि रोटरी कम्युनिटी क्लब कंकड़बाग के अध्यक्ष श्याम नाथ सिंह ने भी सभी लोगों को उचित खानपान एवं रहन सहन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अंजना कुमारी एवं डॉ रेनू महुआ भी उपस्थित थीं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.