पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव आज CBI कोर्ट सामने पेश हुए। चारा घोटाला के तहत भागलपुर और बांका कोषागार से जुड़े मामले में CBI की विशेष अदालत ने लालू यादव को सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया था। इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवम्बर को होगी।
लालू यादव कोर्ट में पेशी के लिए सोमवार को ही दिल्ली से पटना पहुंचे थे। गौरतलब है कि यह मामला भागलपुर और बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है। कोर्ट ने लालू समेत 28 आरोपियों को 23 नवम्बर को पेश होने का आदेश दिया था।
इसके पूर्व लालू यादव बिहार उपचुनाव के पूर्व 24 अक्टूबर को पटना आए थे। चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था। 3 नवम्बर को वह परिवार के साथ दिल्ली लौट गए थे।
चारा घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ कुल 6 मामले चल रहे हैं। इनमें से 5 मामले रांची के विशेष CBI अदालत में और एक मामला पटना CBI कोर्ट में चल रहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.