पटनाः अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली पंगा गर्ल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के देश की आजादी वाले बयान पर बिहार में भी जमकर आलोचना हो रही है। प्रदेश के पूर्व सीएम व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणा आचार्या ने भी कंगना पर हमला बोला है।
गुरुवार को ट्वीट कर रोहिणी ने लिखा, ‘‘शहीदों की जान जिसे भीख लगती है फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है। रोहिणी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तो कंगना से पद्म श्री अलंकरण वापस लेने की बात तक कह दी थी।’’
मांझी ने ट्वीट कर लिखा, “महामहिम रामनाथ कोविंद अविलंब कंगना रनौत से पद्मश्री सम्मान वापिस लेना चाहिए। नहीं तो दुनिया ये समझेगी कि गांधी, नेहरू, भगत सिंह, पटेल, कलाम, मुखर्जी, सावरकर सब के सब ने भीख मांगी तो आजादी मिली। लानत है कंगना पर। टाइम्स नाउ ऐसे टॉक के लिए माफी मांगे और सभी चैनल कंगना को बैन करें।’’
गौरतलब है कि बीते बुधवार को कंगना रनौत ने समाचार चैनल पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 1947 में मिली भारत की आजादी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि 1947 में भारत को जो आजादी मिली थी वो आजादी नहीं भीख थी। असली आजादी हमें साल 2014 में मिली है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.