लखनऊः मऊ पुलिस ने बुधवार तड़के पूर्वांचल के कुख्यात गैंगस्टर एवं 3 लाख के इनामी गैंगस्टर लालू यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। लालू यादव उर्फ विनोद यादव पर पुलिस ने 3 लाख रुपये का इनाम रखा था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बीच हुई गोलीबारी में लालू यादव घायल हो गया था। उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रशांत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के सराय लखनसी इलाके में भंवरेपुर के पास सुबह करीब 3.30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि जब यादव ने खुद को पुलिसकर्मियों से घिरा पाया, तब उसने गोलीबारी शुरू कर दी।
उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर चिरियाकोट अविनाश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद यादव, सब-इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और कांस्टेबल विवेक सिंह को गोलियों लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वे बच गए। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव उर्फ विनोद यादव पर मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालगोविंद सिंह की हत्या सहित 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। जौनपुर में 2 करोड़ रुपये की डकैती, सुरक्षा गार्ड की हत्या के बाद 25 लाख रुपये की लूट से संबंधित मामलों में भी वह नामजद है। कहा जाता है कि यूपी और बिहार के कई बड़े नेताओं का उसके सर पर हाथ था। इसलिए पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही थी। पंचायत चुनाव में उसकी गतिविधिया रंगदारी मांगने, लोगों के चुनाव लड़ने में दखल देने की चल रही थी। आजमगढ़ में भी उसका जबरदस्त दबदबा रहा है।
डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि लालू यादव गैंगस्टर था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह खुद विधायक बनना चाहता था। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस को टिप मिली थी कि वह किसी बड़े नेता की हत्या करने मऊ में डेरा डाला हुआ है। पुलिस ने दबिश दी और मुठभेड़ में शातिर लालू यादव को मार गिराया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.