बिहार

पटना में जदयू के पोस्टर में ‘सुशासन बाबू’ से ‘नीतिकार’ हुए नीतीश कुमार

सीएम बोले-दिल्ली में एकजुट लेने का लिया गया निर्णय

पटना: देश भर में भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम के तहत दिल्ली गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को पटना लौट आए। उनके स्वागत में जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को विपक्ष का मुख्य नेता बताने की कोशिश की गई है। ‘सुशासन बाबू’ को अब जदयू की ओर से ‘नीतिकार’ बताया जा रहा है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के नीतिकार बनकर उभरे हैं। वे बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मिले। उसी दिन उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बातचीत की। उन्होंने नेताओं से मिलकर भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में सभी के साथ बैठक में बात हुई है। एकजुट होने का निर्णय लिया गया है। सभी लोग एकपक्ष में बोल रहे हैं। आगे भी इस बारे में बैठक की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भाजपा को 2024 में हराना है तो विपक्षी एकता को मजबूत करना ही होगा। इसी मुहिम के तहत वे दिल्ली गए थे।