बिहार

नीतीश की विपक्षी एकता की मुहिम, लालू के बाद अब राहुल से मिलेंगे!

विपक्षी एकता की अपनी मुहिम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की।

पटना: विपक्षी एकता की अपनी मुहिम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की। इस बीच चर्चा है कि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के प्रयास को लेकर मुख्यमंत्री बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस प्रस्तावित मुलाकात की पुष्टि नहीं की गई है।

अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही है, क्योंकि हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी। कांग्रेस की तरफ से विपक्षी एकता की पहल की गई थी।

जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि बातें होती रहती हैं। उन्होंने इस पर कुछ विशेष कहने से परहेज किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व में यह कहा था कि विधानसभा के बजट सत्र के समाप्त होने के बाद वह विपक्षी एकता की मुहिम पर निकलेंगे। इसके पूर्व वह एक बार दिल्ली में विपक्षी एकता की मुहिम पर कई सियासी दिग्गजों से मिल चुके हैं।

बता दें कि बीते मंगलवार को पटना से दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो से मिलने उनकी बेटी मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे। इस बारे में इन्होंने बताया कि महज लालू जी की सेहत का हाल लेने गया था।