बिहार

सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद व्यवसायियों में आक्रोश, सड़क जाम और आगजनी

पटनाः राजधानी के निकट बिहटा थाना अंतर्गत सब्जी मार्केट बड़ी देवी अस्थान के समीप मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक मंटू कुमार गुप्ता को मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में नीरज कुमार नामक एक युवक के घायल होने की भी खबर है। बदमाशों द्वारा रंगदारी टैक्स नहीं […]

पटनाः राजधानी के निकट बिहटा थाना अंतर्गत सब्जी मार्केट बड़ी देवी अस्थान के समीप मां विंध्यवासिनी ज्वेलर्स के मालिक मंटू कुमार गुप्ता को मंगलवार शाम को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में नीरज कुमार नामक एक युवक के घायल होने की भी खबर है। बदमाशों द्वारा रंगदारी टैक्स नहीं देने पर लूटपाट और हत्या के मामले को अंजाम दिया गया है। 5 दिन पूर्व एक दवा व्यावसायी को भी गोली मारी गई थी।

आक्रोशित व्यवसायियों ने आज बाजार को और मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया और आगजनी भी की। प्रदर्शनकारी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के घंटो बाद जाम खत्म हो पाया।

Comment here