बिहार

ओवैसी ने नीतीश-तेजस्वी के पहनावे पर कसा तंज!

राबड़ी आवास में सीएम, डिप्टी सीएम समेत नेताओं के पहनावे पर कसा तंज, हिंसा के दोषी हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमानो को ही गिरफ़्तार किया जा रहा

पटना: बिहार में रामनवमी पर हिंसा (Ram Navami Voilance) के बाद अब इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत सरगर्म है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार (Dawat-e-Iftar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अलावा महागठबंधन के लगभग सभी बड़े नेताओं का जुटान हुआ।इफ्तार पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पहनावा चर्चा का विषय बन गया।

वहीं, AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम और डिप्टी सीएम के पहनावे पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के ज़िम्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिरफ़्तार किया जा रहा है। दूसरी ओर बिहार के “सेक्युलर” मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं मिलती।

बता दें कि इफ्तार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भूरे रंग के पठान सूट और गोल हरी टोपी पहने राबड़ी आवास पर पार्टी की मेजबानी करते नजर आए।तेजस्वी यादव ने अतिथियों का भी अलग-अलग रंगों की टोपी पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने अपने हाथों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भूरे रंग की टोपी पहनाई। विजय चौधरी सफेद और ललन सिंह काले रंग की टोपी में नजर आए।

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों को हाजी रूमाल भी भेंट किया। इफ्तार शुरू होने के ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पहुंचे। वह पप्पू यादव के बगल में बैठ गए। तुरंत आगे बढ़कर तेजस्वी ने उन्हें भी टोपी पहनायी। वहां पहुंचे चिराग पासवान से तेजस्वी गले भी मिले। राबड़ी देवी ने सभी का अभिवादन कर स्वागत किया।