बिहार

Patna: गंगा नदी में 5 लोग डूबे, खोजबीन जारी

बिहार की राजधानी पटना (Patna) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 5 लोग डूब गये हैं। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी है। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज घाट की है। मिली जानकारी के अनुसार महिला सहित 4 बच्चे गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। तभी पैर फिसलने से पांचों गंगा नदी में डूब गये। 

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 5 लोग डूब गये हैं। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी है। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज घाट की है। मिली जानकारी के अनुसार महिला सहित 4 बच्चे गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। तभी पैर फिसलने से पांचों गंगा नदी में डूब गये।

स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह महिला और 2 बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन 2 बच्चे का पता अब तक नहीं चल पाया है। ऐसी आशंका जतायी जातायी जा रही है कि गंगा नदी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गयी है। स्थानीय गोताखोर, एनडीआरएफ और एसडीआएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटे हैं।

घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लापता बच्चे की तलाश में जुटी है। स्थानीय गोताखोर भी बच्चे को तलाशने में जुटी है। अभी तक दो बच्चों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है