पटना: पटना जंक्शन आरपीएफ के इंस्पेक्टर वी के सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ पटना जंक्शन के अधिकारी एवं स्टाफ पटना जंक्शन पर अपराधियों की धरपकड़ एवं निगरानी के दौरान पटना जंक्शन के पूर्वी फुटओवर ब्रिज पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा ।संदेह होने पर उसके बैग को खुलवा कर देखा गया तो उसमें 178 पीस प्रतिबंधित दवा कोडीन मिश्रित कूल 178 सीसी पाया गया। उक्त प्रतिबंधित दवा को ले जाने के संबंध में कोई अधिकार पत्र नहीं दिखाया तथा पूछने पर बताया कि इसका उपयोग नशे के रूप में करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर बेचने के लिए ले जा रहा था । पकड़े गए व्यक्ति का नाम विनय कुमार पिता मंटुन शाह वार्ड नंबर 6 कुमार चक्की रहीम पुर थाना मुफस्सिल जिला खगड़िया है। उक्त पकड़े गए प्रतिबंधित दवा के संबंध में औषधि विभाग पटना बिहार सरकार तथा उत्पाद विभाग पटना बिहार सरकार को सूचित किया गया । तत्पश्चात उत्पाद विभाग के पहुंचने पर बरामद प्रतिबंधित कोडीन मिश्रित दवा तथा पकड़े गए व्यक्ति को लिखित एफ आई आर के साथ उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया । इस संबंध में औषधि विभाग द्वारा भी जांच की जा रही है तथा उनके द्वारा रासायनिक परीक्षण हेतु 4 शीशी बतौर नमूना भेजा जा रहा है। आरपीएफ पटना के द्वारा अपराधियों के हर कदम पर नकेल कसने के लिए कमर कसे हुए हैं, तथा लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्यवाई करने के लिए प्रयासरत हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.