बिहार

बागेश्वर बाबा जैसे लोगों को जेल में होना चाहिए: जगदानंद

जिसको मन करता है, वही बाबा बन जाता है, बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया, संत परंपरा को खराब किया जा रहा

पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Acharya Dhirendra Krishna Shastri) of  कथा वाचन के लिए पटना आने वाले हैं। उनके आगमन से पहले ही बिहार में सियासत गर्म हो गई है। कल तेज प्रताप यादव ने एक बयान दिया था, जिसपर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने तंज किया। अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

जगदानंद सिंह ने कहा कि बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) जैसे लोगों को जेल में होना चाहिए। अफसोस की बात है वह बाहर हैं। जिसको मन करता है, वही बाबा बन जाता है। बीजेपी ने उन्माद को बढ़ाया है। संत परंपरा को खराब किया जा रहा है। धार्मिक उन्मादियों की एक जमात खड़ी की जा रही है।

ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे: नीरज बबलू
वहीं, तेज प्रताप यादव के बागेश्वर बाबा के विरोध करने वाले बयान पर बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने तंज कसते हुए कहा है कि तेज प्रताप धार्मिक आदमी हैं। समय समय पर वह कभी भोलेनाथ बन जाते हैं तो कभी राधे-कृष्ण मंदिर पहुंचकर राधे-राधे करते हैं, मुझे नहीं लगता है कि उनको इस तरह का बयान देना चाहिए। जब धीरेंद्र शास्त्री पटना आएंगे तो लाखों लोग बिना बुलाए वहां (कथा में) पहुंचेंगे और जो रोकने की बात वे (तेज प्रताप) कर रहे हैं तो ऐसे लोग हवा में उड़ जाएंगे।

…तो एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा : तेज प्रताप
इसके पूर्व तेज प्रताप यादव ने कहा था है कि बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं इनका विरोध करूंगा और एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई, अगर, भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।

बता दें कि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में 13 से 17 मई तक कथा होनी जा रही है।