समस्तीपुरः भारत स्काउट गाइड समस्तीपुर के तत्वावधान में जिले के प्लस टू सर्वाेदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक टाइटनर जो संयुक्त राष्ट्र के द्वारा प्रायोजित की गई है। इसमें भारत में भारत स्काउट गाइड का सहयोग लिया गया है। इसके अंतर्गत सर्वाेदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर में गाइड कैप्टन संगीत शिक्षिका अमृता कुमारी के नेतृत्व में प्लास्टिक वारियर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर पर प्लास्टिक जैसे कचरे से विद्यालय को मुक्त करते हुए एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग स्वयं नहीं करने घर गांव शहर आदि में प्लास्टिक वारियर्स के द्वारा जन जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण करने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका तथा स्काउट के बच्चे शामिल हुए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.