जमुईः पंचायत चुनाव के साथ-साथ जमुई से लेकर पटना तक एक रणनीतिक भूचाल आ गया है। जमुई के दो बड़े राजनीतिक घरानों में फिर एक बार चुनावी टक्कर होने जा रही है। ये टक्कर किसी और नही बल्कि पंचायत चुनाव के ठीक बाद होने वाले एमएलसी चुनाव में होना सम्भव लग रहा है। बताया जा रहा है कि जहां राजद की ओर से केंद्रीय मंत्री व जमुई के अनुभवी नेता जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री रुदिव्या प्रकाश जो कि पूर्व में तारापुर से प्रत्याशी रह चुकी हैं उन्हें राजद एमएलसी के लिए जमुई-मुंगेर-लखीसराय-शेखपुरा के (पंचायत प्रतिनिधि) सीट पर टिकट देकर चुनावी मैदान मे उतारने के फिराक में है।
सूत्रों से पता चला है कि एमएलसी की शर्त पर ही कहीं ना कहीं दिव्या प्रकाश का टिकट इस बार तारापुर से काटा गया है। वहीं जदयू से चुनावी मैदान में बिहार के पूर्व कृषि मंत्री व अनुभवी नेता नरेंद्र सिंह की पुत्रवधू व वर्तमान में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह की पत्नी सपना सिंह को उतार सकती है। ऐसे में चुनावी लड़ाई एक बार फिर से दिलचस्प हो जाएगी। जिन प्रखंडो में चुनाव सम्पन्न हो गया है वहां के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि जिस प्रकार लगातार सुमित सिंह से मिलने जा रहे हैं ऐसे में ये बात तय लग रही है कि उनकी पत्नी चुनावी मैदान में आने का मन बना चुकी हैं।
वर्षों से राजद खेमे में रहने वाले कुछ पंचायत के जनप्रतिनिधि भी जिस प्रकार गर्मजोशी से सुमित कुमार सिंह जी से मिल रहे हैं ये कहीं ना कहीं संकेत दे रहा है कि इस बार एमएलसी के लिए सुमित कुमार सिंह की पत्नी की दावेदारी सुनिश्चित है। उनके करीबी समर्थक भी इस ओर अब इस ओर खुलकर इशारा करने लगे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि यदि किसी कारणवश टिकट नही भी मिलता है तो सपना सिंह अपने पति की तरह निर्दलीय भी मैदान आ सकती हैं। हालाकिं मंत्री सुमित कुमार सिंह या फिर पूर्वमंत्री जयप्रकाश नारायण यादव किसी के तरफ से ऑफिसियल खबर की पुष्टि नही की गई है। मगर जंगल मे आग की तरह ये बात सभी राजनीतिक गलियारों में फैल गयी है और धुंआ इतना उठ रहा कि आग कहीं ना कहीं अवश्य लगी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.