पटनाः दरभंगा के रामबाग स्थित काली मंदिर के सामने अंधाधुंध फायरिंग कर अपराधियों ने सुबह-सुबह मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव कर रहा एक श्रद्धालु गोली लगने से घायल हो गया हैं, जिनका इलाज पारस अस्पताल दरभंगा में चल रहा है। गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। वहीं 2 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस अपराधी काली मंदिर आए। मंदिर प्रांगण में घुसते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मंदिर के पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई और एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है।
मृतक पुजारी के बेटे ने बताया कि अपराधी पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग कर घटना को अंजाम देते हुए यहां से फरार हो गया। बता दें कि काली मंदिर विश्वविद्यालय थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है और यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दुर्गा पूजा के मौके पर देखी जाती है। बावजूद इसके अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता है ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
वही मौके पर पहुंचे दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया, ‘‘पुजारी के बेटे की कल रात किसी के साथ मोबाइल पर काफी बहस हुई थी, जिसके बाद आज सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया है। हथियार से लैस अपराधी मंदिर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई और बीच बचाव करने आए एक श्रद्धालु की गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है।’’
दरभंगा में दिनदहाड़े हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं?
Comment here
You must be logged in to post a comment.