पटनाः जिला के नजदीक संपतचक नगर परिषद गंदी की ढेर पर है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे नगर परिषद नहीं होकर नरक परिषद बना हुआ है। बजबजाती नालियाँ और गम वीडियो कैमरा से यहां के लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य भी नगण्य है। यहां के नागरिक रंजीत कुमार, अमित कुमार, विजय सिंह, रमेश और श्याम ने बताया कि जलजमाव और गंदगी के कारण नगर परिषद क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है।
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के पत्र -10 न. वि.विविध -01/2021/2022 न. प़. नि. के अनुसार आउटसोर्सिंग का कार्य जलजमाव साफ सफाई और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य निकटवर्ती अच्छे कार्य करने वाले संगठन से ही कराया जाएगा। परंतु इस आदेश का अवहेलना करते हुए नगर परिषद प्रशासन द्वारा अपने चहेते नंदिनी डेवलपर से कराया जा रहा है। परंतु ढाक के तीन पात संपतचक नगर परिषद गंदगी की आगोश में कराह रहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.