मुंगेरः आज उद्योग विभाग ने मुंगेर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स औऱ नए उद्योग लगाने से संबंधित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें चैम्बर प्रेसीडेंट कृष्ण कुमार अग्रवाल, सचिव रवि शंकर प्रसाद, सहसचिव रिसब मिश्रा, अशोक सितरिया, अफसाना, नितिन कुमार के अलावा कुटीर और लघु उद्योग लगाने के अलावा किसी एक्सपोर्ट की संभावना पर विचार विमर्श किया गया। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जी ने कहा कि आप लोग पापर, अचार, अगरबत्ती आदि जिस भी तरह के लघु उद्योग लगाना चाहते हैं, वो आगे आये। चैम्बर अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि लोग छोटे और बड़ा उद्योग लगाना चाहते हैं, लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या बैंक की उदासीनता हैं। अगर बैंक सहयोग करें तो निश्चय ही मुंगेर उद्योग के छत्र में आगे विकशित होगा। हमारी नज़र में ज़मीन की समस्या भी हैं। इन बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत हैं। तभी यह संभव हो पायेगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.