बिहार

सोनी ने पेश की मानवता की मिसाल, बांधी बेजुबान रेनबो को राखी

पटनाः राखी के त्यौहार पर भाईयों को राखी बांधना तो आम बात है, लेकिन बिहार की राजधानी के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में एक बहन ने अपने पालतू कुत्ते को राखी बांध एक मिसाल पेश की। पालतू रेनबो भी परिवार का हिस्सा है। रेनबो (कुत्ता) को राखी बंधवाने के लिए पुकारे जाने पर वह सोफे पर […]

पटनाः राखी के त्यौहार पर भाईयों को राखी बांधना तो आम बात है, लेकिन बिहार की राजधानी के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में एक बहन ने अपने पालतू कुत्ते को राखी बांध एक मिसाल पेश की। पालतू रेनबो भी परिवार का हिस्सा है। रेनबो (कुत्ता) को राखी बंधवाने के लिए पुकारे जाने पर वह सोफे पर आ बैठा और तिलक लगवाया। साथ ही अपना अगला पैर बढ़ाकर राखी भी बंधवाई। सोनी ने उसे राखी बांधकर बहन धर्म निभाएं तो रेनबो भी भाई धर्म लगातार निभाता आया है। जब भी किसी अपरिचित को घर पर देखता है तो उस पर भौकना शुरू कर देता है और घर की रखवाली बड़ा खूबी के साथ करता है।

Comment here