पटना: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा किया है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह नीतीश कुमार की ही अगुवाई में कल बुधवार को होगा।
इसी के साथ बिहार में एनडीए सरकार का पतन हो गया। अब कोई भी मंत्री पद पर नहीं रह कर सिर्फ विधायक भर हो गए।राज्यपाल को इस्तीफा सोमन के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे।
मीडिया से कहा-एनडीए के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया
नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम एनडीए में थे और एनडीए के मुख्यमंत्री पद से हमने अब इस्तीफा दे दिया है। पूरी स्थिति की जानकारी देने के बाद नीतीश कुमार सीधे 10 सर्कुलर रोड स्थित बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं।
पूरी मजबूती के साथ सरकार चलाएंगे: तेजस्वी
तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने अपने आवास में नीतीश कुमार का स्वागत किया। तेजस्वी ने कहा कि हम लोग पूरी मजबूती और साझेदारी के साथ सरकार चलाएंगे। नीतीश कुमार जी के साथ पहले भी सरकार में रहे हैं और आगे भी पूरी मजबूती के साथ सरकार चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर काम करना सरकार की प्राथमिकता होगी। नीतीश कुमार जब राबड़ी देवी से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे तो उस वक्त लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव वहीं मौजूद थे। जहां इस वक्त तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच नई सरकार के गठन को लेकर बातचीत चल रही है।
हम ने भी दिया समर्थन
हम प्रमुख ओर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार के साथ जाने का ऐलान किया है। बिहार में हम के चार विधायक हैं।
महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता माना : कांग्रेस
इस बीच कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि महागठबंधन ने नीतीश कुमार को नेता मान लिया है। अब महागठबंधन के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी।
इसके पूर्व जदयू की बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने हमें खत्म करने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा अपमानित किया है।