बिहार

रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़‌बाग द्वारा ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

यह कार्यक्रम न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। PDG रोटेरिन डॉ. राकेश प्रसाद ने बच्चों को रोटरी द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।

पटना: पर्यावरण से संबंधित विभित्त विषयों पर चर्चा पर चर्चा हुई और जल संचय “Save Water” थीम पर बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता “Sit and Draw Painting Competition” चर्चा का प्रारंभ क्लबके अध्यक्ष रोटेरिन राज किशोर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण से किया।

यह कार्यक्रम न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। PDG रोटेरिन डॉ. राकेश प्रसाद ने बच्चों को रोटरी द्वारा किये जाने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।

डॉ. नवीन कुमार, वरीय वैज्ञानिक, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण एवं उससे संबंधित विषय पर व्याख्यान दिया। खुले सत्र में बच्चों ने पर्यावरण विषय पर जो प्रश्न किये उनका बारी बारी से जबाब दिया और बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने की सलाह दी।

पेंटिंग प्रतियोगिता मे 58 छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को प्रशस्ति पत्र evem पुरस्कार दिता गया।

कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर डॉ 0 दीप्ति सहाय ने मुख्य अतिथि, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ 0 निना कुमार, बिरेंद्र नाथ बरिआर,को अंगवस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

क्लब के सचिव रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ, सभी अतिथियों एवम क्लब के सदस्यों को धन्यबाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया।