बिजनेस

खुदरा महंगाई दर में कमी, 7% से घटकर 6.71% हुई

जुलाई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई और ये 7 फीसदी के नीचे जा पहुंची है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71 प्रतिशत रही, जबकि जून में यह 7.01 फीसदी पर थी।

नई दिल्ली: महंगाई (inflation) को लेकर आम जनता के लिए राहत की खबर है। कच्चे तेल समेत अन्य कमोडिटी के दामों में कमी के चलते जुलाई 2022 में खुदरा महंगाई दर में कमी आई है और ये 7 फीसदी के नीचे जा पहुंची है। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.71% रहा है जबकि जून में 7.01 फीसदी रहा था..वहीं मई, 2022 में खुदरा महंगाई दर 7.04 फीसदी तो अप्रैल में 7.79 फीसदी रही थी।

वहीं जुलाई महीने में खाद्य महंगाई दर (food inflation rate) में कमी आई है। जुलाई में खाद्य महंगाई दर भी घटकर 7 फीसदी से नीचे आ गई है। जुलाई में खाद्य महंगाई दर 6.75 फीसदी रहा है जो जून में 7.75 फीसदी रहा था।

जुलाई में शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई दर 6.69 फीसदी रही, जो जून में 8.04 फीसदी दर्ज की गई थी. वहीं, ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई दर 6.80 फीसदी रही है, जो जून में 7.61 फीसदी रही थी।

हालांकि, अब भी खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के तय आंकड़े से ज्यादा है। जुलाई लगातार सातवां महीना है, जब खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के तय आंकड़े से ऊपर बनी हुई है।

मई और जून के बाद अगस्त की बैठक में भी रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी रेपो रेट में इजाफा किया था। इस तरह पिछले 4 महीने में अब तक रेपो रेट 1.40 फीसदी बढ़कर 5.40 फीसदी हो चुका है, लेकिन महंगाई दर में कमी के बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सिलसिले पर ब्रेक लग सकता है।