छत्तीसगढ़

चर्च में मिले सांप के 16 अंडे, देखते ही लोगों में मचा हड़कंप

कोरबाः मौसम चक्र बदलते ही जिले में लगातार सांप निकलने की जानकारी मिलती रहती है, जगह-जगह सांप के जोड़ों को देखा भी जा रहा है। पहले इस तरह देखते ही लोग सांपों को मार देते थे, पर आज लोग काफी हद तक जागरूक हो गए हैं। जिसकी वजह से सांपो को मारा नहीं जा रहा […]

कोरबाः मौसम चक्र बदलते ही जिले में लगातार सांप निकलने की जानकारी मिलती रहती है, जगह-जगह सांप के जोड़ों को देखा भी जा रहा है। पहले इस तरह देखते ही लोग सांपों को मार देते थे, पर आज लोग काफी हद तक जागरूक हो गए हैं। जिसकी वजह से सांपो को मारा नहीं जा रहा बल्कि रेस्क्यू टीम को बुला कर सुरक्षित जंगल में छुड़वाया जा रहा है। सांप निकलने की जानकारी तो मिलती ही रहती है, मगर अब सांप के अंडे मिलने की जानकारी भी रेस्क्यू टीम को मिल रही है।

ऐसा ही मामला, बीती रात पोड़ी बाहर में देखने को मिला, पोड़ी बाहर के एक चर्च में 16 सांप के अंडे दिखाई दिए। जिसको देख चर्च में रहने वाले और आसपास को लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। अंडे एक गहरे गढ्ढे में थे, जहां समीप ही खाना बनाया जाता है। जिसके बाद चर्च के लोगों ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जितेंद्र अपने टीम के साथ वहां पहुंचे और बिना देरी किए कोरबा डीएफओ श्रीमति प्रियंका पाण्डेय मैडम को इसकी जानकारी दी। मामला सांप के अंडों का था जोकि  एक संवेदनशील मसला था। 

जिसके बाद वन विभाग के मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गड्ढे के अन्दर से सावधानी से एक-एक अंडे को बाहर निकाला गया। सभी 16 अंडे निकाल लेने पर चर्च के पास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके पश्चात श्रीमति प्रियंका पाण्डेय मैडम को सुरक्षित किए गए अंडों को दिखाया गया और वन विभाग की निगरानी में रखा गया।

Comment here