जांजगीर-चांपा: जिले में 8 मई को अस्पतालों और होम आईसोलेशन के – 786 मरीज ने कोरोना को हराकर संक्रमण से मुक्त हुए। बेहतर इलाज के बाद स्वस्थ होने पर इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला अस्पताल ईसीटीसी, कोविड केयर सेंटर्स और निजी अस्पतालो में -19 अप्रेल से आज 09 मई तक कोविड संक्रमित- 673 मरीज समुचित इलाज के फलस्वरूप स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए ।
कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड जिला अस्पताल ईसीटीसी और 13 कोविड केयर सेंटर्स में कुल- 1417 बेड और निजी अस्पतालों में -203 बेड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर्स में- 999 बेड और- 17 निजी अस्पतालों में- 97 बेड रिक्त है। आनलाईन उपलब्ध जानकारी के अनुसार 09 मई दोपहर 03 बजे की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के ईसीटीसी में- 80 बेड हैं इनमें से आईसीयू के 09 बेड में और आक्सीजनयुक्त -70 बेड में मरीज भर्ती हैं। यहां आक्सीजनयुक्त एक बेड रिक्त है। जिले में संचालित- 13 कोविड केयर सेंटर्स में सामान्य वार्ड के – 912 बेड और आक्सीजन युक्त- 87 बेड रिक्त है।
निजी अस्पतालों में उपलब्ध बेडों की जानकारी –
जिले के- 17 निजी अस्पतालों में कुल- 203 बिस्तर कोविड मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इनमें सामान्य वार्ड के 47 बेड और आक्सीजन युक्त 51 बेड रिक्त है।
जानकारी वेबसाईट https://docs.google.com/spreadsheets/d/1TC0sCSnn7YtcMUFwNbEjX3k2_gm1TQa4XBUeJAZ7xbE/edit?usp=sharing पर उपलब्ध कराई है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.