बलौदाबाजार: जिलें में तीसरे लहर से निपटने सीमेंट कंपनिया भी जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है। इस सिलसिले में आज सोनाडीह स्थित न्यूवोको सीमेंट कंपनी ने सीएसआर के तहत कलेक्टर सुनील कुमार जैन को 50 जंबो ऑक्सीजन प्रदान की। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 10 लाख रुपये है। जैन ने सीमेंट कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब के सहयोग से निश्चित ही हम कोरोना को हरा पाएंगे। आगें भी आपका सहयोग मिलता रहें ऐसी प्रशासन की अपेक्षा है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,जिला महाप्रबंधक उद्योग एसएस बघेल,यूनिट हेड रमेश वारके,एचआर प्रमुख विवेक जयसवाल,सीएसआर प्रमुख विक्रम शर्मा,वरिष्ठ प्रबंधक एचआर अभिषेक त्रिपाठी उपस्थित थे। गौरतलब है कि न्यूवोको द्वारा पूर्व में 15 लाख रुपये का मेडिकल उपकरण न्यू कोविड हॉस्पिटल को प्रदान की है। इसके साथ ही गावों में निःशुल्क सेनेटाइजर,मास्क का वितरण एवं टीकाकरण प्रोत्साहन हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.