छत्तीसगढ़

अंत्यावसायी योजना के तहत विधायक और कलेक्टर ने हितग्राही को ट्रैक्टर वितरण कर सौंपी चाबी

रायपुर: जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति योजनान्तर्गत ट्रैक्टर ट्रॉली योजना के तहत संतोष कुमार कुर्रे पिता केजू राम कुर्रे को आज यहां कलेक्टोरेट  परिसर में ट्रैक्टर वितरण कर चाबी सौंपी गई। ग्राम राय खेड़ा,  तहसील तिल्दा निवासी कुर्रे को विधायक धरसींवा, अनिता योगेन्द्र शर्मा एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने ट्रैक्टर वितरण […]

रायपुर: जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति योजनान्तर्गत ट्रैक्टर ट्रॉली योजना के तहत संतोष कुमार कुर्रे पिता केजू राम कुर्रे को आज यहां कलेक्टोरेट  परिसर में ट्रैक्टर वितरण कर चाबी सौंपी गई। ग्राम राय खेड़ा,  तहसील तिल्दा निवासी कुर्रे को विधायक धरसींवा, अनिता योगेन्द्र शर्मा एवं कलेक्टर सौरभ कुमार ने ट्रैक्टर वितरण कर चाबी सौंपी।इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.सी. साहू एवं कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही के परिजन उपस्थित थे।

Comment here