
सूरजपुर: भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनगड़ी में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा सी.सी. रोड का भूमि पूजन किया गया। स्थानीयजनों द्वारा ग्राम में आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से सी.सी. सड़क निर्माण हेतु मांग किया गया था, जिस पर संसदीय सचिव द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाया गया। इस सड़क के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सी.सी.सडक की स्वीकृति मिल जाने पर स्थानीय जनों द्वारा संसदीय सचिव को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित कर गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कम लालजी राजवाड़े, हरि राजवाड़े, प्रेम राजवाड़े एवं स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Comment here
You must be logged in to post a comment.