नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सोमवार को सीआरपीएफ के चार जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर स्थित जिले के मराईगुड़ा थाना क्षेत्र के लिंगनपल्ली गांव की है। बस्तर रेंज अधिकारी सुंदरराज ने बताया कि गोलीबारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 50वीं बटालियन के कैंप में तड़के करीब 3.15 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कांस्टेबल रितेश रंजन ने अपने सर्विस हथियार एके-47 राइफल से अपने साथियों पर गोली चला दी।
अधिकारी ने कहा कि सात घायल कर्मियों को तुरंत पड़ोसी तेलंगाना के भद्राचलम इलाके के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया। मारे गए लोगों की पहचान कांस्टेबल राजमणि कुमार यादव, राजीव मंडल, धनजी और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है, उन्होंने कहा कि तीन अन्य घायल कर्मियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘गोलीबारी के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच की जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि कांस्टेबल रंजन को तुरंत पकड़ लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस साल जनवरी में इसी तरह की एक ऐसी घटना सामने आई थी। उस घटना में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था, जब उनके सहयोगी ने राज्य के बस्तर जिले में उनके शिविर में गोलीबारी की थी। उन्होंने बताया कि तब अपराधी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.