रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय परिसर से जल जीवन मिशन के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए इन वाहनों को रवाना किया गया है। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर बस्तर कांकेर में जल परीक्षण एवं प्रचार-प्रसार वाहन को हरी दिखाकर किया गया रवाना
संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी तथा अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण एवं प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य नितिन पोटाई, बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, कलेक्टर चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कवर्धा में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निकला प्रचार रथ
जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रचार व जागरूकता रथ को आज कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के., कार्यपालन अभियंता श्री सुनील शुक्ला, सहायक अभियंता डी.एस राजपूत, विशाल नेताम, आर.एस. कश्यप सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन अंर्तगत प्रत्येक घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रचार व जागरूकता रथ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जल जीवन मिशन अंर्तगत प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए नागरिको को प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.