छत्तीसगढ़

कार के बोनट में घुसा कोबरा, देखने के लिए उमड़ी भीड़

कोरबाः जिले में सांपो का निकलना लगातार जारी है। कही घर के कूलर पर तो कहीं फ्रिज पर, साथ ही अब तो अंडे भी मिलने की खबरें आने लगीं है। ऐसा ही एक अलग मामला सामने आया। राजस्व कॉलोनी रामपुर में एक व्यक्ति के आगन में खड़ी कार में कोबरा सांप घुस गया। देखते ही […]

कोरबाः जिले में सांपो का निकलना लगातार जारी है। कही घर के कूलर पर तो कहीं फ्रिज पर, साथ ही अब तो अंडे भी मिलने की खबरें आने लगीं है। ऐसा ही एक अलग मामला सामने आया। राजस्व कॉलोनी रामपुर में एक व्यक्ति के आगन में खड़ी कार में कोबरा सांप घुस गया। देखते ही देखते वो कार के बोनट में जाकर बैठ गया। जिसके बाद बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई। सारथी ने मौके पर तुरंत पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सारथी सांप को पकड़ने में कामयाब हुए। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सास ली। 

जितेंद्र सारथी ने आगे भी सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्कूटी, बाइक और कार चालू करने से पहले जरूर देख लें और ऐसे हालत होने पर तत्काल हमें जानकारी दें ताकि कोई हादसा होने से पहले हम उसे टाल सकें।

Comment here