रायपुर: राज्य शासन द्वारा कोरोना से रोकथाम एवं बचाव के लिए सतर्कता बरती जा रही है। बिना मास्क पहने घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा स्वयं प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने सड़कों एवं दुकानों में पहुंच रहे हैं तथा कोरोना से बचाव हेतु सहयोग करने व्यवसायियों एवं नागरिकों से अपील कर रहे हैं।
सूरजपुर में 2 अप्रैल को बिना मास्क पहनेे घूमने वाले 38 लोगों से 19 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। नियम विरूद्ध दुकान का संचालन करते हुए पाए जाने पर 11 दुकानें सील की गई जिनमें महालक्ष्मी ड्रेसेस, गायत्री ड्रेसेस, मेसर्स अनुपम, सुषमा सुहाग सेंटर, वैभव साड़ी, जैन वॉच कॉर्नर, शंकर इलेक्ट्रिकल्स, मनोज साड़ी सेंटर, गुप्ता पान सेंटर, अंजली ज्वेलर्स, ज्योति इलेक्ट्रिकल्स इन सभी दुकानों को शील कर दिया गया है।
गौरतलब हैं कि जिले में रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाते हुए रात्रि 08.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध किया गया है। कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनना, दो गज की शारीरिक दूरी बनाये रखना, सेनेटाइज करना आवश्यक है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.