जांजगीर चाँपा: कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में 18 मई को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1053 हितग्राहियों को टीका लगाया गया। इसमें फ्रंटलाइन वारियर्स 309, एपीएल 151, बीपीएल 460 और अंत्योदय 133 हितग्राही शामिल है। राज्य सरकार ने हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन के लिए सीजीटीका ऐप प्रारंभ किया है। हितग्राही एंड्राइड मोबाइल फोन अथवा इंटरनेट कंप्यूटर के माध्यम से स्वयं पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में निःशुल्क पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। हितग्राही सीजीटीका ऐप में स्वयं पंजीयन कराकर निर्धारित टीकाकरण केंद्र में पहुंच रहे हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.