छत्तीसगढ़

जिले के 92 वर्षीय वृद्ध जनक सिंह और 82 वर्षीय सावंत ने लगवाया कोविड वैक्सीन

मुंगेेली: कलेक्टर अजीत बसंत के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का अच्छा असर दिख रहा है। टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्रों में आज 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का लंबी कतारें देखी गईं। जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम टेमरी के आंगनबाड़ी में टीकाकरण केंद्र टेमरी में […]

मुंगेेली: कलेक्टर अजीत बसंत के मार्गदर्शन में कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का अच्छा असर दिख रहा है। टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्रों में आज 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का लंबी कतारें देखी गईं। जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम टेमरी के आंगनबाड़ी में टीकाकरण केंद्र टेमरी में ग्राम धनगांव (च.) के 92 वर्षीय जनक सिंह और नवागांव की 82 वर्षीय सावंत राम साहू ने कोविड के संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीका लगवाया। जो दूसरों के लिए अनुकरणीय है। इसी तरह इस टीकाकरण केंद्र में ग्राम टेमरी के ही 71 वर्षीय जनक पाठे, 66 वर्षीया आशिन बाई, 32 वर्षीय दीक्षा सिंह, 33 वर्षीय चूड़ामणि साहू, 24 वर्षीय नंदकुमार साहू और ग्राम निवासपुर के 45 वर्षीया अष्ट कुमार सप्रे, 33 वर्षीय उमेंद साहू और 40 वर्षीय रघुनंदन साहू ने ग्राम लोहधिया की 46 वर्षीय मिथिला साहू ने और 21 वर्षीय अंजुलिका कश्यप ने भी स्वयं की सुरक्षा और दूसरो को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लगवाई।

Comment here