महासमुंद: बागबाहरा विकासखण्ड के मुरियाडीह खल्लारी के दिव्यांग श्री पूनम पटेल को आज कलेक्टर डोमन सिंह के हाथों मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिली। इससे पहले उन्हें सामान्य ट्रायसायकल समाज कल्याण विभाग द्वारा पहले उपलब्ध करायी गयी थी। दिव्यांग श्री पूनम पटेल कई कलेक्टरों को इसके लिए आवेदन कर चुके थे। आज वे बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि अब वह अपने गांव बाजार में आसानी से ब्रेड, बिस्किट आदि बेचकर कमाई करेगा। इसके साथ ही रोजमर्रा के कार्याें एवं स्थानीय बाजार आने-जाने में भी परेशानी नहीं होगी। डबल रोटी, बिस्किट आदि बिक्री से काम न चला तो वह फूल, माला आदि बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा और अपने पैरों पर खड़ा होगा। इस मौकें पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थे।
पटेल अपने चचेरे भाई श्री बलराम पटेल के साथ कलेक्ट्रेट महासमुन्द आए थे। उन्होंने बताया कि बहुत पहले उन्हंे यह जानकारी मिली थी कि 80 प्रतिशत् से अधिक दिव्यांग होने पर ऑटोमेटिक ट्रायसायकल समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि उन्हें सामान्य ट्रायसायकल मिली थी जिसे चलाने में उन्हें दिक्कत होती थी। इसके लिए उन्होंने पहले भी कलेक्टरों को आवेदन किए थे किंतु आज सुनवाई हुई और कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में ही उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) की चॉबी सौंपी। इसे पाकर मैं बहुत खुश हूॅ। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती संगीता सिंह ने पटेल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पूर्व में दी गई ट्रायसायकल दी गयी थी वह जमा कर इन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकल (बैटरी चलित) आज कलेक्टर के हाथों से उपलब्ध करायी गयी है ताकि ये अपना रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने बताया कि इनका प्रकरण कई दिनों से संज्ञान में था किंतु ट्रायसायकल उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्हें नहीं दी जा सकी। उन्होंने बताया कि जन्म से ही यह दिव्यांग है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.