छत्तीसगढ़

सबकी प्रेरणादायी 78 वर्षीय बुजुर्ग बोधनबाई चंद्रवंशी का किया गया सम्मान

राजनांदगांव: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार रविवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में टीकाकरण महोत्सव मनाया गया। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा रमेश साहू एवं श्रीमती पुष्पलता वैष्णव द्वारा सबकी प्रेरणादायी 78 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती बोधनबाई चंद्रवंशी का शॉल, श्रीफल एवं फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि बुजुर्ग […]

राजनांदगांव: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार रविवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोतीपुर में टीकाकरण महोत्सव मनाया गया। इसी तारतम्य में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभा रमेश साहू एवं श्रीमती पुष्पलता वैष्णव द्वारा सबकी प्रेरणादायी 78 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती बोधनबाई चंद्रवंशी का शॉल, श्रीफल एवं फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि बुजुर्ग श्रीमती बोधनबाई चंद्रवंशी का कोविड-19 टीका लगाते समय उनकी मुस्कुराती फोटो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सबके लिए प्रेरणादायक होने के कारण सोशल मीडिया में शेयर की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य टीम के सदस्य अनिता साहू, नैनी बोडले, बलबीर सिंह राजपूत, प्रताप सिंह, मितानिन, शिक्षक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को भी प्रशस्ति पत्र एवं फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद लक्ष्मण कचलाम, ग्राम प्रधान राजकुमार साहू, शिक्षक कृष्णा साहू, शिक्षिका शैल कांडे  एवं बोधिन बाई चंद्रवंशी के पुत्र वेनेंद्र सिंह चंद्रवंशी, ग्राम पटेल, ग्रामीण उपस्थित थे।

Comment here