उत्तर बस्तर कांकेर: शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में प्रथम वर्ष में प्रवेश सीजी पीपीटी 2021/10वीं के आधार पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन कांउसलिंग तृतीय चरण की प्रक्रिया द्वारा होगी। अभ्यर्थी को 08 नवम्बर से 11 नवम्बर 2021 तक रजिस्ट्रेशन एवं क्टब् कराना होगा, सीटों का आबंटन 13 नवम्बर को किया जायेगा तथा आबंटित सीटों पर 15 नवम्बर से 16 नवम्बर तक को प्रवेश लिया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग एंव इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है, इसके साथ ही समस्त तकनीकी पाठयक्रमों के लिए उक्त तिथियो में होगी। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.