रायपुर: कोंडागांव जिले में ऐतिहासिक तालाब पुणेना के जीर्णाेद्धार से इसकी सूरत ही बदल गई है। मनरेगा के माध्यम से इस तालाब के जीर्णाेद्धार का कार्य कराया गया है। इससे आसपास में कृषि कार्य के लिए सिंचाई की सुविधा हो गई है और मत्स्याखेट करने वालों परिवारों को जीविकोपार्जन का एक जरिया मिल गया है।
कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत बडेडोंगर में स्थित पुणेना तालाब को मनरेगा के माध्यम से गहरीकरण और पचरी निर्माण का कार्य कराया गया है। 9 लाख 47 हजार रूपये की लागत से निर्मित इस तालाब के निर्माण के दौरान 500 से अधिक लोगों को 4200 से अधिक दिवस का रोजगार उपलब्ध हुआ है। इस तालाब के जीर्णाेद्धार से आस-पास के 42 एकड़ भूमि में सिंचाई हो सकेगी। अब किसान वर्ष में दो फसल आसानी से ले सकेंगे। बड़ेडोंगर को तालाबों का गांव भी कहा जाता था। गांव के लोग बताते है कि स्थानीय भाषा में कमल के फूल को पूणेन बोला जाता है और इस तालाब में कमल फूल अधिक मात्रा में होने के कारण ग्रामीणों द्वारा इसे पूणेना तालाब नाम दिया गया था।
Comment here
You must be logged in to post a comment.