छत्तीसगढ़

बिलासपुर जिले के उमरिया ग्राम में अवैध शराब जब्त

बिलासपुर: जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 29 मई 2021 को ग्राम उमरिया आबकारी वृत्त बिल्हा में आरोपी रामप्रकाश उर्फ जुगनू राजपूत के पास से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं ग्राम चकरभाठा के भाठापारा मोहल्ले में जानकी […]

बिलासपुर: जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 29 मई 2021 को ग्राम उमरिया आबकारी वृत्त बिल्हा में आरोपी रामप्रकाश उर्फ जुगनू राजपूत के पास से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं ग्राम चकरभाठा के भाठापारा मोहल्ले में जानकी वर्मा के मकान से 06 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब और इसी मोहल्ले के तालाब में डूबे 35 प्लास्टिक डब्बों से भरा हुआ लगभग 700 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34 (2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया है।  

आबकारी उपलंभन दल में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष सिंह, आबकारी आरक्षक मूलचंद कौशिक, राजीव जायसवाल, शुभम रजक तथा वाहन चालक जितेन्द्र शर्मा शामिल रहे।  

Comment here