धमतरी: तहसील के ग्राम बिरेतरा निवासी 56 वर्षीय कुंभकरण ढीमर को ट्रायसाइकिल मिल जाने से अब वे दूसरों के सहारे के बिना इधर-उधर जा सकेंगे। मानसिक रूप से कमजोर और दोनों पैरों से अशक्त कुंभकरण ढीमर को समाज कल्याण विभाग से ट्रायसायकल मिलने पर उनके पिता श्री भीखम ढीमर काफी संतुष्ट है। वे कहते हैं कि उनका बेटा अब दूसरों के सहारे का मोहताज नहीं है। गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष नीशु चन्द्रकार, सदस्य श्रीमती कविता बाबर और श्रीमती सुमन साहू के हाथों श्री कुंभकरण ढीमर को ट्रायसायकल प्रदाय किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.